-
शेरों के मुँह से बचाया गया!दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
12. (क) राजा को छोड़ किसी और से प्रार्थना करने की मनाही का पता चलने के फौरन बाद दानिय्येल ने क्या किया? (ख) दानिय्येल को कौन देख रहा था और क्यों?
12 दानिय्येल को जल्द ही पता चल गया कि राजा को छोड़ किसी और से प्रार्थना करने की मनाही है। फौरन वह अपने घर की उपरौठी कोठरी में गया जिसकी खिड़की यरूशलेम की तरफ खुली रहती थी।b और जैसे दिन में तीन बार प्रार्थना करने की उसकी “अपनी रीति” थी वह परमेश्वर से प्रार्थना करने लगा। दानिय्येल ने कभी सोचा भी न होगा कि कोई उसे देख रहा है लेकिन वे धूर्त अधिकारी उसे पकड़ने की ताक में बैठे थे। अचानक वे सब कोठरी में ‘उतावली से’ [“झुण्ड बना कर,” ईज़ी-टू-रीड वर्शन] घुस आए ठीक उसी तरह जैसे वे दारा के पास गए थे। दानिय्येल “अपने परमेश्वर के सामने बिनती करते और गिड़गिड़ाते हुए पाया” गया। उन्होंने सोचा होगा कि अब और क्या सबूत चाहिए, हमने तो खुद अपनी ही आँखों से देख लिया है। (दानिय्येल 6:10, 11) अब इन अध्यक्षों और अधिपतियों को राजा दारा के सामने दानिय्येल पर दोष लगाने का ठोस सबूत मिल गया था।
-
-
शेरों के मुँह से बचाया गया!दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
b उपरौठी कोठरी एक कमरा होता था जिसे लोग अकेला रहने के लिए या एकांत पाने के लिए इस्तेमाल करते थे।
-