-
‘हे गोग, मैं तेरे खिलाफ हूँ’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
8 “उत्तर का राजा।” (दानियेल 11:40-45 पढ़िए।) दानियेल ने भविष्यवाणी की थी कि उसके ज़माने से लेकर हमारे ज़माने तक कौन-कौन-सी विश्व-शक्तियाँ आएँगी। उसने यह भी बताया कि “उत्तर का राजा” और “दक्षिण का राजा” एक-दूसरे को हराने के लिए आपस में लड़ते रहेंगे। सदियों के दौरान इन दो राजाओं ने अलग-अलग राष्ट्रों को दर्शाया जो एक-दूसरे से ऊपर उठने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। दानियेल ने बताया कि “अंत के समय में” उत्तर का राजा क्या करेगा। वह “बड़ी जलजलाहट में आकर बहुतों को नाश करने और मिटाने के लिए निकल पड़ेगा।” उत्तर के राजा का आखिरी हमला यहोवा के सेवकों पर होगा।c वह उन्हें अपना खास निशाना बनाएगा। लेकिन वह नाकाम हो जाएगा और “उसका अंत हो जाएगा।” मागोग देश के गोग के बारे में भी यही बताया गया है।
-
-
‘हे गोग, मैं तेरे खिलाफ हूँ’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
c दानियेल 11:45 से पता चलता है कि उत्तर का राजा परमेश्वर के लोगों पर हमला करेगा। वहाँ लिखा है कि यह राजा “अपने शाही तंबू विशाल सागर [भूमध्य सागर] और सुंदर देश के पवित्र पहाड़ [जहाँ एक वक्त पर परमेश्वर का मंदिर था और उसके लोग उसकी उपासना करते थे] के बीच खड़े करेगा।”
-