-
उसने दया दिखाना सीखाउनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
8 राजा के मन में भी परमेश्वर का डर समा गया। वह पश्चाताप करने के लिए अपनी राजगद्दी से उठा, अपने शाही कपड़े उतारे और टाट ओढ़कर “राख पर बैठ गया।” लोगों ने अपनी मरज़ी से जो उपवास शुरू किया था, उसे अब राजा और “उसके बड़े-बड़े अधिकारियों” ने मिलकर देश का कानून बना दिया। उसने हुक्म दिया कि सब लोग टाट ओढ़ें, यहाँ तक कि पालतू जानवर भी।b राजा ने नम्रता से कबूल किया कि उसकी प्रजा बुरे कामों और खून-खराबे के लिए दोषी है। उसने उम्मीद ज़ाहिर की कि लोगों का पश्चाताप देखकर शायद सच्चे परमेश्वर का दिल पिघल जाए। राजा ने कहा, “परमेश्वर . . . अपनी जलजलाहट हम पर से हटा ले कि हम मिट न जाएँ।”—योना 3:6-9.
-
-
उसने दया दिखाना सीखाउनके विश्वास की मिसाल पर चलिए
-
-
b यह बात शायद अजीब लगे, लेकिन योना के ज़माने से पहले भी ऐसा हुआ था। यूनानी इतिहासकार हिरॉडटस ने बताया कि जब फारस देश में एक जाने-माने सेनापति की मौत हुई तो लोगों ने मातम मनाने में अपने जानवरों को भी शामिल किया था।
-