-
प्रचार करनेवाले लोग—अपनी इच्छा से खुद को पेश करते हैंपरमेश्वर का राज हुकूमत कर रहा है!
-
-
20. छिपे खज़ाने की मिसाल के मुताबिक, यीशु के चेले पहले राज की खोज करने के लिए क्या करते हैं?
20 यीशु जानता था कि उसके चेले उसकी सलाह मानकर पहले राज की खोज करते रहेंगे। उसने छिपे खज़ाने की जो मिसाल दी उस पर गौर कीजिए। (मत्ती 13:44 पढ़िए।) खेत में काम करनेवाले एक मज़दूर को एक दिन अचानक छिपा हुआ खज़ाना मिलता है और वह फौरन समझ जाता है कि यह कितना अनमोल है। फिर वह क्या करता है? वह “खुशी के मारे जाकर अपना सबकुछ बेच देता है और उस ज़मीन को खरीद लेता है।” इससे हम क्या सीखते हैं? जब हमें राज की सच्चाई मिलती है और हम इसका मोल जान लेते हैं, तो हम राज के कामों को ज़िंदगी में पहली जगह देते हैं और इसके लिए खुशी-खुशी त्याग करते हैं।d
-
-
प्रचार करनेवाले लोग—अपनी इच्छा से खुद को पेश करते हैंपरमेश्वर का राज हुकूमत कर रहा है!
-
-
d यीशु ने इससे मिलती-जुलती बात एक व्यापारी की मिसाल में बतायी जो एक बेशकीमती मोती की तलाश में घूमता है। जब उसे वह मोती मिल जाता है तो वह अपना सबकुछ बेचकर उसे खरीद लेता है। (मत्ती 13:45, 46) ये दोनों मिसालें दिखाती हैं कि हम राज की सच्चाई शायद अलग-अलग तरीकों से सीखें। कुछ लोग सच्चाई की तलाश करने के बाद इसे पाते हैं, जबकि दूसरों को तलाश किए बिना ही मिल जाती है। हमें सच्चाई चाहे किसी भी तरह मिली हो, हम राज को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह देने के लिए खुशी-खुशी त्याग करते हैं।
-