-
सहस्राब्दि में उत्तरजीवित रहने के लिए संघबद्ध बने रहनाप्रहरीदुर्ग—1990 | मई 1
-
-
६. (अ) राज्य के जन्म से यीशु द्वारा पूर्वबतलाया गया कौनसा काम आवश्यक हुआ? (ब) यह कार्य करने के लिए यहोवा के लोगों की तरफ़ से क्या आवश्यक हुआ, और वे अब किस तरह का रुख पेश करते हैं?
६ यहोवा के राज्य का जन्म, जिसके ज़रिए वह सारे ब्रह्मांड पर अपनी वैध प्रभुसत्ता को सत्य सिद्ध करेगा—आहा, अब यहाँ ऐसी बात थी जो पूरी दुनिया में घोषित होने लायक थी! और अब यीशु की अदृश्य “उपस्थिति” के संबंध में उसके इन शब्दों की पूर्ति का समय आया था: “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।” (मत्ती २४:३, १४) एक अंतर्राष्ट्रीय, विश्वव्याप्त पैमाने पर संयुक्त, सुसंगत प्रचार कार्य से यहोवा के विश्व संघटन के दृश्य हिस्से का संघटित होना वास्तव में आवश्यक होता। वॉच टावर बाइबल ॲन्ड ट्रॅक्ट सोसाइटी, जिसका प्रतिनिधित्व उसके उस वक्त के सभापति, जे. एफ़. रदरफर्ड ने किया, इस बात के पक्ष में थी। इसलिए, १९१९ के युद्धोत्तर वर्ष से, संस्थे के वफ़ादार समर्थकों का एक प्रत्यावस्थान-प्राप्त जाति के रूप में संघटित किया जाना, दृढ़निश्चय से और, सर्वोत्तम संघटनकर्ता, यहोवा परमेश्वर के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना से आगे बढ़ा। दूसरे विश्व युद्ध के सम्मुख, फ़ासिस्टवादी, हिट्लर के नाट्ज़ी आंदोलन, और कैथोलिक ॲक्शन द्वारा कड़े विरोध के बावजूद, दुनिया भर में यहोवा के गवाहों ने इस बैरी दुनिया को एक संयुक्त रुख पेश किया।
-
-
सहस्राब्दि में उत्तरजीवित रहने के लिए संघबद्ध बने रहनाप्रहरीदुर्ग—1990 | मई 1
-
-
९. भेड़ों को “[उनके लिए] तैयार किए हुए राज्य” का अधिकारी बनने को निमंत्रित क्यों किया जाता है, और वे किस तरह राजा के भाइयों को भलाई करने की सबसे अच्छी स्थिति में हैं?
९ इन भेड़-समान लोगों को “उस राज्य के अधिकारी” बनने का निमंत्रण क्यों दिया जाता है, “जो जगत के आदि से [उनके लिए] तैयार किया हुआ है”? राजा उन्हें बताता है कि यह इसलिए है कि उन्होंने उसके “भाइयों” के साथ भलाई की, और उस प्रकार उसके साथ भलाई की। इस अभिव्यक्ति, “भाइयों” से, राजा का मतलब उसके आत्मिक भाइयों के शेष जन से है, जो इस रीति-व्यवस्था की समाप्ति में पृथ्वी पर अभी ज़िंदा हैं। चूँकि वे चरवाहा-राजा, यीशु मसीह, के भाइयों के साथ एक झुण्ड बने थे, वे इनके शेष जन के साथ यथासंभव निकटतम साहचर्य में रहते और इस प्रकार उनके साथ भलाई करने के सबसे अच्छी स्थिति में होते। भौतिक साधन से भी, वे यीशु के भाइयों को अंत आने से पहले दुनियाभर में स्थापित राज्य का संदेश प्रचार करने की मदद करते। इस संबंध में, भेड़ें एक चरवाहे के एक झुण्ड के रूप में शेष जन के साथ संघबद्ध रहने के उनके खास अनुग्रह को संजोए रखतीं।
-
-
सहस्राब्दि में उत्तरजीवित रहने के लिए संघबद्ध बने रहनाप्रहरीदुर्ग—1990 | मई 1
-
-
११. भेड़ें अब कैसे दिखाती हैं कि वे राज्य का समर्थन करती हैं, और इसकी वजह से, उन्हें कौनसा आशीर्वाद मिलता है?
११ प्रतीकात्मक बक़रियों की तुलना में, भेड़-समान लोग सुस्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि वे राज्य के पक्ष में खड़े हैं। कैसे? कामों से, सिर्फ़ शब्दों ही से नहीं। स्वर्ग में राजा की अदृश्यता की वजह से, वे उसके राज्य के समर्थन में सीधे-सीधे उसके साथ भलाई नहीं कर सकते। इसलिए वे उसके आत्मिक भाइयों के साथ, जो अभी पृथ्वी पर हैं, भलाई करते हैं। हालाँकि ऐसी भलाई करने की वजह से, वे अपने ऊपर बक़रियों की तरफ़ से द्वेष, विरोध और उत्पीड़न लाते हैं, राजा भेड़ों को बताता है कि वे ‘उसके पिता के धन्य लोग’ हैं।
-