-
यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला रास्ता तैयार करता हैयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यूहन्ना सब लोगों में अलग नज़र आता है और उसका संदेश भी दमदार है। वह ऊँट के बालों के बने कपड़े पहनता है और कमर पर चमड़े का पट्टा बाँधे रहता है। वह टिड्डियाँ और जंगली शहद खाता है और लोगों को एक संदेश सुनाता है: “पश्चाताप करो क्योंकि स्वर्ग का राज पास आ गया है।”—मत्ती 3:2.
यूहन्ना का संदेश सुनकर बहुत-से लोगों में जोश भर आता है। वे समझ जाते हैं कि उन्हें पश्चाताप करना होगा यानी अपनी सोच और अपने तौर-तरीके बदलने होंगे। यूहन्ना के पास “यरूशलेम, पूरे यहूदिया और यरदन नदी के आस-पास के सारे इलाके से” लोग आते हैं। (मत्ती 3:5) बहुत-से लोग पश्चाताप करते हैं। फिर यूहन्ना उन्हें यरदन नदी में डुबकी देकर बपतिस्मा देता है।
-
-
यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला रास्ता तैयार करता हैयीशु—राह, सच्चाई, जीवन
-
-
यूहन्ना लोगों से कहता है, “पश्चाताप करो क्योंकि स्वर्ग का राज पास आ गया है।” (मत्ती 3:2) उन्हें इस बात पर सच में ध्यान देना चाहिए। यूहन्ना के संदेश का यह मतलब है कि यीशु मसीह, जिसे यहोवा ने राजा चुना है, बहुत जल्द सेवा शुरू करनेवाला है।
-