क्या आप हालात के मुताबिक फेरबदल करने के लिए तैयार रहते हैं?
1. दुनिया के बदलते हालात हमसे क्या माँग करते हैं?
1 बाइबल 1 कुरिंथियों 7:31 में दुनिया की तुलना एक मंच से करती है, जिसके दृश्य और कलाकार हमेशा बदलते रहते हैं। दुनिया के बदलते हालात हमसे माँग करते हैं कि समय-समय पर हमें अपने प्रचार के तरीके, शेड्यूल और पेशकश में बदलाव करते रहना चाहिए। क्या आप फेरबदल करने के लिए तैयार रहते हैं?
2. संगठन के साथ-साथ चलने के लिए, हमें क्यों फेरबदल करने की ज़रूरत है?
2 अपने प्रचार के तरीके में: मसीही मंडली हमेशा से ही फेरबदल करने के लिए तैयार रही है। पहली बार जब यीशु ने अपने चेलों को प्रचार करने के लिए भेजा था, तो उसने उन्हें हिदायत दी कि वे अपने साथ खाने की पोटली या पैसे न ले जाएँ। (मत्ती 10:9, 10) मगर कुछ समय बाद, यीशु ने बदलते हालात को ध्यान में रखकर अपनी इस हिदायत में थोड़ा फेरबदल किया। क्योंकि वह जानता था कि भविष्य में उसके चेलों को विरोध का सामना करना पड़ेगा और दूसरे इलाकों में भी प्रचार काम करना होगा। (लूका 22:36) बीते सालों में, यहोवा के संगठन ने समय की ज़रूरत के हिसाब से प्रचार करने के अलग-अलग तरीके अपनाए हैं। जैसे, टैस्टमनी कार्ड (गवाही देने के लिए बनाए गए कार्ड), रेडियो प्रसारण और लाउडस्पीकर लगी गाड़ियाँ। आज बहुत-से इलाकों में लोग घर पर नहीं मिलते, इसलिए इस बात पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है कि घर-घर के प्रचार के साथ-साथ, सरेआम और मौके ढूँढ़कर गवाही दी जाए। हमें यह भी बढ़ावा दिया गया है कि अगर इलाके के लोग दिन के वक्त काम पर जाते हैं, तो हम शाम के समय उन्हें गवाही दे सकते हैं। यहोवा के संगठन को स्वर्गीय रथ की तरह दर्शाया गया है। यह रथ ज़रूरत के मुताबिक अपनी रफ्तार में फेरबदल करता है, क्या आप उसके साथ-साथ चल रहे हैं?—यहे. 1:20, 21.
3. अपनी पेशकश में ज़रूरत के हिसाब से फेरबदल करना, कैसे हमें अपने इलाके में असरदार तरीके से प्रचार करने में मदद देता है?
3 अपनी पेशकश में: आपके इलाके में लोग ज़्यादातर किस बात को लेकर परेशान रहते हैं? आर्थिक हालात? परिवार? या फिर अपराध? एक असरदार पेशकश देने के लिए ज़रूरी है कि हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हों कि इलाके के ज़्यादातर लोगों को किस तरह की परेशानी या हालात से गुज़रना पड़ता है। ऐसा करने से हम लोगों की ज़रूरतों के मुताबिक अच्छी पेशकश दे सकेंगे। (1 कुरिं. 9:20-23) जब घर-मालिक अपनी राय देता है, तो हर बार एक जैसा जवाब देकर पहले से तैयार की गयी अपनी पेशकश मत दीजिए। इसके बजाय, अच्छा होगा अगर हम उनकी परेशानियों को ध्यान में रखकर अपनी पेशकश में फेरबदल करें।
4. बिना देर किए फेरबदल करना हमारे लिए क्यों ज़रूरी है?
4 बहुत जल्द इस दुनिया का आखिरी दृश्य बदलनेवाला है और महा-संकट शुरू होनेवाला है। बाइबल कहती है, “जो वक्त रह गया है उसे घटाया गया है।” (1 कुरिं. 7:29) जी हाँ, यह बेहद ज़रूरी है कि हम बिना देर किए हालात के मुताबिक फेरबदल करने के लिए हमेशा तैयार रहें, ताकि घटाए गए वक्त का पूरा-पूरा इस्तेमाल कर सकें।