-
यहोवा ने ‘आपके सिर के बाल भी गिन रखे हैं’प्रहरीदुर्ग—2005 | अगस्त 1
-
-
6 प्रेरितों को क्यों डरने की ज़रूरत नहीं थी, यह समझाने के लिए यीशु ने दो दृष्टांत बताए। उसने कहा: “क्या पैसे में दो गौरैये नहीं बिकतीं? तौभी तुम्हारे पिता की इच्छा के बिना उन में से एक भी भूमि पर नहीं गिर सकती। तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। इसलिये, डरो नहीं; तुम बहुत गौरैयों से बढ़कर हो।” (मत्ती 10:29-31) गौर कीजिए, यीशु ने कहा कि मुसीबत के वक्त हमें नहीं डरना चाहिए क्योंकि यहोवा हममें से हरेक की फिक्र करता है। ज़ाहिर है कि प्रेरित पौलुस को भी ऐसा भरोसा था। तभी तो उसने लिखा: “यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? जिस ने अपने निज पुत्र को भी न रख छोड़ा, परन्तु उसे हम सब के लिये दे दिया: वह उसके साथ हमें और सब कुछ क्योंकर न देगा?” (रोमियों 8:31, 32) इसलिए आपकी ज़िंदगी में चाहे जो भी समस्या आए, आप भी पूरा भरोसा रख सकते हैं कि जब तक आप उसके वफादार रहेंगे, तब तक वह आपकी देखभाल करता रहेगा। इस बात को और अच्छी तरह समझने के लिए आइए हम ऊपर बतायी यीशु की सलाह की नज़दीकी से जाँच करें।
-
-
यहोवा ने ‘आपके सिर के बाल भी गिन रखे हैं’प्रहरीदुर्ग—2005 | अगस्त 1
-
-
10. “तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं,” ये शब्द हमारे लिए क्या मायने रखते हैं?
10 गौरैयों का दृष्टांत बताने के साथ-साथ, यीशु ने यह भी कहा: “तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं।” (मत्ती 10:30) यीशु के इन चंद शब्दों में गहरा अर्थ छिपा है और ये उस मुद्दे को और भी दमदार बनाते हैं जो उसने गौरैयों के दृष्टांत से बताया था। ज़रा गौर कीजिए: हर इंसान के सिर पर औसतन 1,00,000 बाल होते हैं। ज़्यादातर बाल एक-जैसे ही होते हैं और कोई भी बाल इतना खास नहीं होता कि वह गौर करनेलायक हो। फिर भी, यहोवा परमेश्वर हमारे एक-एक बाल पर ध्यान देता और उनकी गिनती रखता है। तो क्या हमारी ज़िंदगी के बारे में ऐसी कोई भी बात होगी जिसकी खबर यहोवा परमेश्वर को न हो? यकीनन, यहोवा परमेश्वर अपने हर सेवक की एक-एक बात जानता है। और-तो-और, वह “हृदय को [भी] देखता है।”—1 शमूएल 16:7, NHT.
11. दाऊद ने कैसे यह भरोसा दिखाया कि यहोवा उसका खयाल रखता है?
11 दाऊद एक ऐसा इंसान था जिसे कदम-कदम पर मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं। मगर फिर भी, उसे पूरा भरोसा था कि यहोवा उसका खयाल रखता है। उसने लिखा: “हे यहोवा, तू ने मुझे जांचकर जान लिया है। तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है।” (भजन 139:1, 2) आप भी पक्का यकीन रख सकते हैं कि यहोवा आपको अच्छी तरह जानता है। (यिर्मयाह 17:10) यह मत समझ बैठिए कि आप इतने छोटे हैं कि यहोवा की पारखी नज़रें आपको देख नहीं सकतीं!
-