-
क्या आप ऋतुओं से सीखेंगे?प्रहरीदुर्ग—1991 | जनवरी 1
-
-
शायद यह बाइबल की घटनाओं के संबंध में आपके दृष्टिकोण पर असर करेगा। आप शायद एलिय्याह का अपने उत्तराधिकारी को नियुक्त करने के विषय में पढ़ेंगे: “शापात का पुत्र एलीशा उसे मिला जो बारह जोड़ी बैल अपने आगे किए हुए . . . हल जोत रहा था।” (१ राजा १९:१९) आपके विचार से यह कौनसे महीने में हुआ होगा, और ज़मीन उस वक़्त कैसी दिखी होगी? और यूहन्ना ४:३५ में यीशु ने कहा: “क्या तुम नहीं कहते, कि कटनी होने में अब भी चार महीने पड़े हैं? . . . अपनी आँखें उठाकर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिए पक चुके हैं।” हालाँकि उसने एक समय का विशेष रूप से उल्लेख किया, क्या आप समझ सकते हैं कि यह कब था?
-
-
क्या आप ऋतुओं से सीखेंगे?प्रहरीदुर्ग—1991 | जनवरी 1
-
-
और यीशु ने यूहन्ना ४:३५ के शब्द कब कहे? कटनी चार महिने बाद थी। ग़ौर करें कि जौ की कटनी नीसान (मार्च/अप्रैल) महीने में, फ़सह के समय के क़रीब, शुरु होती थी। इस से आप किस्लेव (नवम्बर/दिसम्बर) महीने में पहुँच जाते हैं। बारिश बढ़ती जा रही थी, और आगे जाकर तीव्र वर्षा और ठण्ड मौसम आने वाला था। इसलिए स्पष्ट रूप से यीशु का अर्थ एक प्रतीकात्मक फ़सल से था, जब उसने कहा: “अपनी आँखें उठाकर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिए पक चुके हैं।”
-