-
वह महायाजक जिसने यीशु को मुजरिम करार दियाप्रहरीदुर्ग—2006 | जनवरी 15
-
-
कैफा अंदर से कितना दुष्ट था, इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब उसने दूसरे हाकिमों से कहा: “तुम . . . न यह सोचते हो, कि तुम्हारे लिये यह भला है, कि हमारे लोगों के लिये एक मनुष्य मरे, और न यह, कि सारी जाति नाश हो।” बाइबल आगे कहती है: “यह बात उस ने अपनी ओर से न कही, परन्तु उस वर्ष का महायाजक होकर भविष्यद्वाणी की, कि यीशु उस जाति के लिये मरेगा। और न केवल उस जाति के लिये, बरन इसलिये भी, कि परमेश्वर की तित्तर-बित्तर सन्तानों को एक कर दे। सो उसी दिन से वे [यीशु को] मार डालने की सम्मति करने लगे।”—यूहन्ना 11:49-53.
कैफा को नहीं मालूम था कि वह कितनी बड़ी बात कह रहा है। एक महायाजक होने के नाते उसने भविष्यवाणी की थी।b यीशु की मौत से सिर्फ यहूदियों का ही नहीं बल्कि दूसरों का भी भला होता। उसका छुड़ौती बलिदान सभी इंसानों को पाप और मौत की गुलामी से आज़ाद करता।
-
-
वह महायाजक जिसने यीशु को मुजरिम करार दियाप्रहरीदुर्ग—2006 | जनवरी 15
-
-
b यहोवा ने इससे पहले एक मौके पर दुष्ट बिलाम के मुँह से इस्राएलियों के बारे में सच्ची भविष्यवाणियाँ करवायी थीं।—गिनती 23:1–24:24.
-