-
यहोवा की आत्मा उसके लोगों की अगुआई करती हैप्रहरीदुर्ग—1993 | मार्च 1
-
-
आत्मा कैसे सहायता करती है
९. (क) पवित्र आत्मा कैसे एक “सहायक” के तौर पर सेवा करती है? (ख) हम कैसे जानते हैं कि पवित्र आत्मा एक व्यक्ति नहीं है? (फुटनोट देखिए.)
९ यीशु मसीह ने पवित्र आत्मा को एक “सहायक” कहा। उदाहरण के लिए, उसने अपने अनुयायियों से कहा: “मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे। अर्थात् सत्य का आत्मा, जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है: तुम उसे जानते हो, क्योंकि वह तुम्हारे साथ रहता है, और वह तुम में होगा।” दूसरी चीज़ों के साथ-साथ, वह “सहायक” शिक्षक भी होगा, क्योंकि मसीह ने प्रतिज्ञा की: “सहायक अर्थात् पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।” मसीह के विषय में भी आत्मा गवाही देगी, और उसने अपने चेलों को आश्वस्त किया: “मेरा जाना तुम्हारे लिये अच्छा है, क्योंकि यदि मैं न जाऊं, तो वह सहायक तुम्हारे पास न आएगा, परन्तु यदि मैं जाऊंगा, तो उसे तुम्हारे पास भेज दूंगा।”—यूहन्ना १४:१६, १७, २६; १५:२६; १६:७.a
१०. किन तरीक़ों से पवित्र आत्मा एक सहायक प्रमाणित हुई है?
१० सामान्य युग ३३ में पिन्तेकुस्त के दिन यीशु ने स्वर्ग से प्रतिज्ञात पवित्र आत्मा को अपने अनुयायियों के ऊपर उंडेला। (प्रेरितों १:४, ५; २:१-११) सहायक के तौर पर, आत्मा ने परमेश्वर की इच्छा और उद्देश्य के बारे में उन्हें विस्तृत समझ दी और उसके भविष्यसूचक वचन को उनके लिए खोला। (१ कुरिन्थियों २:१०-१६; कुलुस्सियों १:९, १०; इब्रानियों ९:८-१०) उस सहायक ने यीशु के चेलों को पूरी पृथ्वी में गवाह होने के लिए भी समर्थ किया। (लूका २४:४९; प्रेरितों १:८; इफिसियों ३:५, ६) आज, पवित्र आत्मा एक समर्पित मसीही को ज्ञान में बढ़ने के लिए सहायता कर सकती है यदि वह उन आध्यात्मिक प्रबन्धों से लाभ उठाए जिनका प्रबन्ध परमेश्वर ने “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” द्वारा किया है। (मत्ती २४:४५-४७) यहोवा के एक सेवक के तौर पर गवाही देने के लिए आवश्यक साहस और शक्ति को प्रदान करके परमेश्वर की आत्मा सहायता प्रदान कर सकती है। (मत्ती १०:१९, २०; प्रेरितों ४:२९-३१) फिर भी, पवित्र आत्मा परमेश्वर के लोगों की सहायता अन्य तरीक़ों से भी करती है।
-
-
यहोवा की आत्मा उसके लोगों की अगुआई करती हैप्रहरीदुर्ग—1993 | मार्च 1
-
-
a चाहे “सहायक” के तौर पर मूर्तिमान की गयी है, पवित्र आत्मा एक व्यक्ति नहीं है, क्योंकि आत्मा के लिए एक यूनानी नपुंसकलिंग सर्वनाम (जिसका अनुवाद “यह” किया गया है) प्रयोग किया गया है। इसी प्रकार इब्रानी स्त्रीलिंग सर्वनामों को बुद्धि की प्रतिमूर्ति के लिए प्रयोग किया गया है। (नीतिवचन १:२०-३३; ८:१-३६) इसके अतिरिक्त, पवित्र आत्मा को ‘उंडेला गया,’ जो कि एक व्यक्ति के साथ नहीं किया जा सकता है।—प्रेरितों २:३३.
-