-
यीशु के छोटे भाई से सीखिएप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2022 | जनवरी
-
-
याकूब की तरह नम्र रहिए
5. जब यीशु ज़िंदा होने के बाद याकूब से मिला, तो याकूब ने क्या किया?
5 याकूब, यीशु का चेला कब बना? यीशु ज़िंदा होने के बाद “याकूब के सामने प्रकट हुआ, फिर सभी प्रेषितों के सामने।” (1 कुरिं. 15:7) इसके तुरंत बाद याकूब उसका चेला बन गया। जब यरूशलेम में ऊपर के एक कमरे में सभी प्रेषित पवित्र शक्ति पाने का इंतज़ार कर रहे थे, तो याकूब भी वहाँ था। (प्रेषि. 1:13, 14) बाद में, याकूब को शासी निकाय का सदस्य बनने का मौका मिला। (प्रेषि. 15:6, 13-22; गला. 2:9) फिर ईसवी सन् 62 से कुछ समय पहले, यहोवा ने उसे अभिषिक्त मसीहियों को खत लिखने के लिए प्रेरित किया। उस खत से आज हम सभी मसीहियों को फायदा होता है, फिर चाहे हमारी आशा स्वर्ग में जीने की हो या धरती पर। (याकू. 1:1) पहली सदी के इतिहासकार जोसीफस के मुताबिक, यहूदी महायाजक हनन्याह ने, जो हन्ना का बेटा था, याकूब को मार डालने की सज़ा सुनायी। याकूब मरते दम तक यहोवा का वफादार रहा।
-