-
आपने पूछाप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | दिसंबर
-
-
“फिरदौस” से पौलुस का क्या मतलब था?
शब्द “फिरदौस” के भी कई मतलब हो सकते हैं: (1) शुरूआत में इंसान को जिस खूबसूरत बगीचे में रखा गया था, उसको ध्यान में रखते हुए “फिरदौस” का मतलब धरती पर आनेवाला सचमुच का फिरदौस हो सकता है। (2) इसका मतलब वह अनोखा और शांति-भरा माहौल हो सकता है, जो नयी दुनिया में परमेश्वर के लोगों के बीच होगा। (3) इसका मतलब प्रकाशितवाक्य 2:7 में बताया ‘परमेश्वर का फिरदौस’ यानी स्वर्ग में बढ़िया हालात भी हो सकता है।—15 जुलाई, 2015 की प्रहरीदुर्ग का पेज 8, पैरा. 8 देखिए।
मुमकिन है कि जब प्रेषित पौलुस ने अपना अनुभव बताया, तो वह 2 कुरिंथियों 12:4 में इन तीनों बातों की तरफ इशारा कर रहा था।
-
-
आपने पूछाप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2018 | दिसंबर
-
-
दर्शन में पौलुस को जिस “फिरदौस में ले जाया गया” था, मुमकिन है कि वह तीन बातों को दर्शाता है: (1) धरती पर आनेवाला सचमुच का फिरदौस, (2) भविष्य में परमेश्वर के लोगों के बीच और भी बड़े पैमाने पर होनेवाला अनोखा और शांति-भरा माहौल और (3) स्वर्ग में ‘परमेश्वर का फिरदौस,’ जो नयी दुनिया में धरती पर सचमुच के फिरदौस के दौरान ही होगा।
-