-
यहोवा कैसा परमेश्वर है?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
3. हम क्यों कह सकते हैं कि यहोवा हमसे प्यार करता है?
प्यार यहोवा का सबसे खास गुण है। इसलिए बाइबल में सिर्फ यह नहीं लिखा कि परमेश्वर में प्यार है बल्कि यह लिखा है कि खुद “परमेश्वर प्यार है।” (1 यूहन्ना 4:8) बाइबल पढ़ने के अलावा, यहोवा की बनायी चीज़ों से भी हम जान सकते हैं कि वह हमसे प्यार करता है। (प्रेषितों 14:17 पढ़िए।) ज़रा सोचिए, उसने हमें कितने लाजवाब तरीके से बनाया है। हम अलग-अलग रंग देख सकते हैं, सुरीले गीत सुन सकते हैं और स्वादिष्ट खाने का मज़ा ले सकते हैं। सच में, परमेश्वर हमसे प्यार करता है और चाहता है कि हम खुशी से जीएँ।
-
-
धर्मों ने किस तरह लोगों को परमेश्वर से दूर कर दिया है?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
2. धर्मों ने ऐसे कौन-से काम किए हैं जिससे लोग परमेश्वर से दूर हो गए हैं?
धर्मों ने लोगों के साथ वैसा व्यवहार नहीं किया है जैसा यहोवा चाहता है। बाइबल में लिखा है कि उनके “पापों का अंबार आसमान तक पहुँच गया है।” (प्रकाशितवाक्य 18:5) सदियों से धर्मों का राजनीति में हाथ रहा है। उन्होंने युद्धों का समर्थन किया और दंगे-फसाद कराए हैं जिससे कई मासूम लोगों की जानें गयी हैं। कुछ धर्म गुरु तो अपने भक्तों से पैसे ऐंठते हैं और उन्हीं पैसों से ठाट की ज़िंदगी जीते हैं। उनके कामों से साफ दिखता है कि वे परमेश्वर को जानते ही नहीं। तो फिर वे उसके बारे में सच सिखाने का दावा कैसे कर सकते हैं?—1 यूहन्ना 4:8 पढ़िए।
-