पाठ 31
परमेश्वर का राज क्या है?
बाइबल का मुख्य संदेश परमेश्वर के राज के बारे में है। इसी राज के ज़रिए यहोवा धरती को एक खूबसूरत फिरदौस बना देगा जैसा उसने शुरू में चाहा था। लेकिन परमेश्वर का राज क्या है? हम कैसे जानते हैं कि यह राज अभी शासन कर रहा है? परमेश्वर के राज ने अब तक क्या किया है और भविष्य में क्या करेगा? इन सवालों के जवाब इस पाठ में और अगले दो पाठों में दिए जाएँगे।
1. परमेश्वर का राज क्या है और परमेश्वर ने किसे इसका राजा बनाया है?
परमेश्वर यहोवा ने स्वर्ग में एक सरकार बनायी है जिसे परमेश्वर का राज कहा गया है। यहोवा ने यीशु मसीह को इसका राजा बनाया है। (मत्ती 4:17; यूहन्ना 18:36) बाइबल में यीशु के बारे में लिखा है, “वह राजा बनकर . . . हमेशा तक राज करेगा।” (लूका 1:32, 33) एक राजा के नाते यीशु धरती के सब लोगों पर राज करेगा।
2. यीशु के साथ कौन राज करेंगे?
यीशु अकेला राज नहीं करेगा। बल्कि ‘हर गोत्र, भाषा, जाति और राष्ट्र से लोग राजाओं की हैसियत से उसके साथ राज करेंगे।’ (प्रकाशितवाक्य 5:9, 10) जब यीशु धरती पर आया था, तब से लेकर आज तक लाखों लोग उसके शिष्य बने हैं। पर क्या सब-के-सब उसके साथ स्वर्ग में राज करेंगे? जी नहीं, उनमें से सिर्फ 1,44,000 लोग उसके साथ राज करेंगे। (प्रकाशितवाक्य 14:1-4 पढ़िए।) बाकी सभी शिष्य इसी धरती पर राज की प्रजा बनकर जीएँगे।—भजन 37:29.
3. परमेश्वर का राज क्यों इंसानों की सरकार से कहीं ज़्यादा बेहतर है?
एक शासक लोगों की भलाई के लिए शायद बहुत कुछ करना चाहे, पर उसके पास सबकुछ करने की ताकत नहीं होती। यही नहीं, कुछ समय बाद उसकी जगह कोई दूसरा शासक आ जाता है और शायद वह लोगों की भलाई के बारे में न सोचे। लेकिन राजा यीशु की जगह कभी कोई नहीं लेगा। परमेश्वर ने ‘एक ऐसा राज कायम किया है जो कभी नाश नहीं किया जाएगा।’ (दानियेल 2:44) यीशु पूरी धरती पर राज करेगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगा। यीशु प्यार करनेवाला, दया और न्याय से काम करनेवाला राजा है। वह अपनी प्रजा को भी सिखाएगा कि वे एक-दूसरे के साथ प्यार, दया और न्याय से पेश आएँ।—यशायाह 11:9 पढ़िए।
और जानिए
आइए जानें कि परमेश्वर का राज क्यों इंसानों की सरकार से कहीं ज़्यादा बेहतर है।
4. परमेश्वर का राज पूरी धरती पर शासन करेगा
यीशु मसीह के पास जितना अधिकार और ताकत है, उतना किसी भी शासक के पास नहीं है। मत्ती 28:18 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
यह क्यों कहा जा सकता है कि यीशु के पास किसी भी शासक से ज़्यादा अधिकार है?
इंसान की सरकारें बदलती रहती हैं। इसके अलावा, हर सरकार धरती के किसी एक इलाके या देश पर ही राज करती है। लेकिन ध्यान दीजिए कि परमेश्वर के राज के बारे में क्या बताया गया है। दानियेल 7:14 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
परमेश्वर का राज “कभी नाश नहीं होगा,” आपको क्या लगता है, इससे हमें क्या फायदा होगा?
परमेश्वर का राज पूरी धरती पर शासन करेगा, आपको क्या लगता है, इससे हमें क्या फायदा होगा?
5. इंसानों की सरकार या परमेश्वर का राज?
हमें क्यों इंसानों की सरकार के बजाय परमेश्वर के राज की ज़रूरत है? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
इंसान के शासन का क्या नतीजा हुआ है?
सभोपदेशक 8:9 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
क्या आपको लगता है, हमें इंसानों की सरकार के बजाय परमेश्वर के राज की ज़रूरत है? आप ऐसा क्यों कहेंगे?
6. परमेश्वर के राज के राजा हमें अच्छी तरह समझते हैं
हमारा राजा यीशु खुद एक इंसान की तरह जी चुका है। इसलिए वह हमें अच्छी तरह समझ सकता है और “हमारी कमज़ोरियों में हमसे हमदर्दी” रख सकता है। (इब्रानियों 4:15) यहोवा ने यीशु के साथ राज करने के लिए धरती से 1,44,000 लोगों को चुना है। इन वफादार आदमी-औरतों को “हर गोत्र, भाषा और जाति और राष्ट्र से” लिया गया है।—प्रकाशितवाक्य 5:9.
यीशु और उसके साथ राज करनेवाले राजा हमें और हमारी तकलीफों को अच्छी तरह समझते हैं। इस बात से आपको क्यों तसल्ली मिलती है?
7. परमेश्वर के राज के नियम किसी भी सरकार से कहीं ज़्यादा बेहतर हैं
आम तौर पर सरकारें अपने नागरिकों की भलाई और सुरक्षा के लिए कुछ नियम-कानून बनाती हैं। परमेश्वर के राज या सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए कुछ नियम-कानून बनाए हैं। पहला कुरिंथियों 6:9-11 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
अगर सभी लोग चालचलन के बारे में परमेश्वर के नियम मानें,a तो यह दुनिया कैसी हो जाएगी?
यहोवा अपने नागरिकों से उम्मीद करता है कि वे उसके नियम मानें। क्या यहोवा का यह उम्मीद करना सही है? आपको ऐसा क्यों लगता है?
किस बात से पता चलता है कि जो लोग परमेश्वर के नियम नहीं मानते, वे बदल सकते हैं?—वचन 11 देखिए।
कुछ लोग कहते हैं: “परमेश्वर का राज हमारे दिल में है।”
आप क्या जवाब देंगे?
अब तक हमने सीखा
परमेश्वर का राज सचमुच की एक सरकार है। यह सरकार स्वर्ग से पूरी धरती पर शासन करेगी।
आप क्या कहेंगे?
परमेश्वर के राज के राजा कौन हैं?
परमेश्वर का राज क्यों इंसानों की सरकार से कहीं ज़्यादा बेहतर है?
यहोवा अपने राज के नागरिकों से क्या उम्मीद करता है?
ये भी देखें
परमेश्वर का राज कहाँ है, ध्यान दीजिए कि इस बारे में यीशु ने क्या कहा।
“परमेश्वर का राज क्या हमारे दिल में है?” (jw.org पर दिया लेख)
यहोवा के साक्षी इंसानों की सरकार से ज़्यादा परमेश्वर के राज के वफादार क्यों रहते हैं?
बाइबल में 1,44,000 लोगों के बारे में क्या बताया गया है, जिन्हें यहोवा ने यीशु के साथ राज करने के लिए चुना है? आइए जानें।
जेल में कैद एक औरत को किस बात से यकीन हुआ कि सिर्फ परमेश्वर ही दुनिया से अन्याय मिटा सकता है?