अय्यूब 10:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 तू जानता है मैं दोषी नहीं+और कोई मुझे तेरे हाथ से नहीं बचा सकता।+ अय्यूब 16:16, 17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 रो-रोकर मेरा चेहरा लाल हो गया है,+मेरी आँखों में उदासी* है,17 जबकि मैंने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ाऔर मेरी प्रार्थनाएँ सच्ची और निष्कपट हैं। अय्यूब 23:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 मैं उसके नक्शे-कदम पर नज़दीकी से चला हूँ,मेरे कदम उसकी राह से नहीं भटके।+
16 रो-रोकर मेरा चेहरा लाल हो गया है,+मेरी आँखों में उदासी* है,17 जबकि मैंने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ाऔर मेरी प्रार्थनाएँ सच्ची और निष्कपट हैं।