भजन
3 गर्व से उसके पवित्र नाम का बखान करो।+
यहोवा की खोज करनेवालों का दिल मगन हो।+
4 यहोवा और उससे मिलनेवाली ताकत की खोज करो।+
उसकी मंज़ूरी पाने की कोशिश करो।
5 उसने जो आश्चर्य के काम और चमत्कार किए,
जो फैसले सुनाए उन्हें याद करो,+
6 तुम जो उसके सेवक अब्राहम का वंश हो,+
याकूब के बेटे और उसके चुने हुए लोग हो,+ उन्हें याद करो।
7 वह हमारा परमेश्वर यहोवा है।+
उसके किए फैसले सारी धरती पर लागू हैं।+
8 वह अपना करार सदा तक याद रखता है,+
वह वादा जो उसने हज़ारों पीढ़ियों के लिए किया है,*+
9 वह करार जो उसने अब्राहम से किया था,+
वह शपथ जो उसने इसहाक से खायी थी+
10 और जिसे याकूब के लिए एक आदेश
और इसराएल के लिए सदा का करार बना दिया था
11 और कहा था, “मैं तुम्हें कनान देश दूँगा+
ताकि यह तुम्हारी तय विरासत हो।”+
14 उसने किसी इंसान को उन्हें सताने नहीं दिया,+
इसके बजाय, उनकी खातिर राजाओं को फटकारा,+
15 उनसे कहा, “मेरे अभिषिक्त जनों को हाथ मत लगाना,
मेरे भविष्यवक्ताओं के साथ कुछ बुरा न करना।”+
18 उन्होंने तब तक उसके पैरों में बेड़ियाँ डालीं,*+
उसकी गरदन में लोहे की ज़ंजीरें डालीं,
19 जब तक कि परमेश्वर की बात सच साबित न हुई,+
यहोवा की कही बात ने ही उसे शुद्ध किया।
21 राजा ने उसे अपने घराने का मालिक बनाया,
अपनी सारी जायदाद का अधिकारी ठहराया+
22 ताकि वह अपनी इच्छा के मुताबिक उसके हाकिमों पर पूरा अधिकार रखे*
और उसके बुज़ुर्गों को बुद्धि की बातें सिखाए।+
25 उसने दुश्मनों के दिलों को बदलने दिया
ताकि वे उसके लोगों से नफरत करें,
उसके सेवकों के खिलाफ साज़िश रचें।+
31 उसने खून चूसनेवाली मक्खियों को उन पर हमला करने की आज्ञा दी,
मच्छरों को उनके इलाके पर धावा बोलने का हुक्म दिया।+
33 उनके अंगूरों के बाग और अंजीर के पेड़ नाश कर दिए,
उनके इलाके के पेड़ तहस-नहस कर दिए।
35 वे उनके देश के सारे पेड़-पौधे चट कर गयीं,
ज़मीन की सारी उपज चट कर गयीं।
39 उसने एक बादल की आड़ से उन्हें छिपा लिया+
और रात के वक्त आग से उन्हें रौशनी दी।+
42 उसने वह पवित्र वादा याद रखा जो उसने अपने सेवक अब्राहम से किया था।+
43 इसलिए वह अपने लोगों को बाहर ले आया, वे जश्न मनाते हुए निकले,+
अपने चुने हुओं को बाहर ले आया, वे खुशी से जयजयकार करते हुए निकले।
44 उसने उन्हें दूसरी जातियों के इलाके दे दिए,+
उन्होंने विरासत में वह पाया जो दूसरे देशों की मेहनत का फल था+
45 ताकि वे उसके आदेशों का पालन करें+
और उसके कानून मानें।
याह की तारीफ करो!*