यिर्मयाह
19 यहोवा ने मुझसे कहा, “जाकर कुम्हार से मिट्टी की एक सुराही खरीदकर ला।+ लोगों के कुछ मुखियाओं और याजकों के कुछ मुखियाओं को लेकर 2 ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’+ में जा और ठीकरा फाटक के प्रवेश पर खड़ा हो। वहाँ तू इस संदेश का ऐलान करना जो मैं तुझे बता रहा हूँ। 3 तू उनसे कहना, ‘यहूदा के राजाओ और यरूशलेम के निवासियो, यहोवा का संदेश सुनो। सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है,
“मैं इस जगह एक विपत्ति लानेवाला हूँ, ऐसी विपत्ति कि उसके बारे में सुननेवाले हर किसी के कान झनझना जाएँगे, 4 क्योंकि इन लोगों ने मुझे छोड़ दिया है+ और इस जगह का ऐसा हाल कर दिया है कि यह पहचान में नहीं आती।+ यहाँ वे दूसरे देवताओं के लिए बलिदान चढ़ाते हैं, जिनके बारे में न तो वे जानते हैं, न उनके पुरखे जानते थे और न यहूदा के राजा जानते थे। उन्होंने इस जगह को बेगुनाहों के खून से भर दिया है।+ 5 उन्होंने बाल के लिए ऊँची जगह खड़ी कीं ताकि वहाँ उसके लिए आग में अपने बेटों की पूरी होम-बलि चढ़ा सकें।+ यह ऐसा काम है जिसकी मैंने कभी आज्ञा नहीं दी थी, न मैंने इस बारे में कभी बात की और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।”’+
6 ‘यहोवा ऐलान करता है, “इसलिए देखो, वे दिन आ रहे हैं जब यह जगह फिर कभी न तोपेत कहलाएगी, न ही ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’ बल्कि ‘मार-काट की घाटी’ कहलाएगी।+ 7 मैं इस जगह यहूदा और यरूशलेम की योजनाओं को नाकाम कर दूँगा और उन्हें दुश्मनों की तलवार से मरवा डालूँगा और उन लोगों से घात करवाऊँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं। मैं उनकी लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जानवरों का निवाला बना दूँगा।+ 8 मैं इस शहर का ऐसा हश्र कर दूँगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा और वे मज़ाक उड़ाते हुए सीटी बजाएँगे। यहाँ से गुज़रनेवाला हर कोई डर के मारे देखता रह जाएगा और उसकी सारी विपत्तियों की वजह से मज़ाक उड़ाते हुए सीटी बजाएगा।+ 9 मैं उन्हें अपने बेटे-बेटियों का माँस खाने पर मजबूर कर दूँगा और वे एक-दूसरे का माँस खाएँगे, क्योंकि जब उनके दुश्मन और वे लोग, जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं, उन्हें चारों तरफ से घेर लेंगे तो वे हर तरह से बेबस हो जाएँगे।”’+
10 फिर तू उन सब आदमियों की आँखों के सामने सुराही तोड़ देना, जो तेरे साथ वहाँ जाएँगे 11 और उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “जैसे कोई कुम्हार के बरतन को ऐसे तोड़ देता है कि वह दोबारा जुड़ न सके, उसी तरह मैं इन लोगों को और इस शहर को नाश कर दूँगा। वे तोपेत में तब तक लाशें दफनाते रहेंगे जब तक कि वहाँ और जगह न बचे।”’+
12 यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं इस जगह और इसके निवासियों के साथ ऐसा ही करनेवाला हूँ ताकि यह शहर तोपेत जैसा बन जाए। 13 यरूशलेम के घर और यहूदा के राजाओं के महल इस तोपेत की तरह अशुद्ध हो जाएँगे।+ हाँ, वे सभी घर अशुद्ध हो जाएँगे जिनकी छतों पर वे आकाश की सारी सेनाओं के लिए बलिदान चढ़ाते+ और दूसरे देवताओं के लिए अर्घ चढ़ाते थे।’”+
14 जब यिर्मयाह तोपेत से लौटा, जहाँ यहोवा ने उसे भविष्यवाणी करने भेजा था, तो वह यहोवा के भवन के आँगन में खड़ा हुआ और उसने सब लोगों से कहा, 15 “सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘देखो, मैं इस शहर और इसके सभी कसबों पर वे सारी विपत्तियाँ लानेवाला हूँ जिनके बारे में मैंने उन्हें बताया था, क्योंकि उन्होंने ढीठ होकर मेरी आज्ञा मानने से इनकार कर दिया है।’”+