जवान लोग पूछते हैं . . .
मुझे लत लगी है! मैं जुआ खेलना कैसे बंद कर सकता हूँ?
“जब मैं १३ वर्ष का था मैंने सिक्का मशीनों पर जुआ खेलना शुरू किया,” डेविड स्वीकार करता है। “मैं उस अवस्था तक पहुँच गया जहाँ मैं सिक्का मशीनों पर जुआ खेले बिना मनोरंजन केन्द्र से गुज़र नहीं पाता था।” थॉमस नामक एक और भूतपूर्व जुआरी स्वीकार करता है: “अपनी आदत का ख़र्च चलाने के लिए मैं ने दोस्तों, परिवार, और संगी कर्मचारियों से भी चोरी की। मैं लगभग हर चीज़ पर दाँव लगाता था।”
डेविड और थॉमस दोनों का पालन-पोषण मसीहियों के तौर पर हुआ। एक घातक विवशता में फँसकर—दोनों को जुआ खेलने की लत लग गई। अनुसंधायक कहते हैं कि डरावनी संख्या में युवजन, जुआ खेलने के लिए प्रलोभित करनेवाली धूर्त मनोवैज्ञानिक युक्तियों के शिकार हुए हैं। टाइम पत्रिका कहती है: “जुआ के अनुसंधायक कहते हैं कि अमरीका में अनुमानित ८० लाख विवश जुआरियों में से, पूरे १० लाख किशोर हैं।” कुछ लोगों का विश्वास है कि अमरीका में, सारे किशोरों में से ४ से ६ प्रतिशत किशोर रोगात्मक जुआरी हैं।
युवा इस लत के विभिन्न प्रकारों का अनुसरण करते हैं। जापान में, नाबालिग़ों को दाँव लगाने से रोकने के लिए सख़्त नियम होने के बावजूद, माइनीची डेलि न्यूज़ (Mainichi Daily News) के अनुसार “घुड़दौड़ के मैदानों में और मैदान के बाहर दाँव लगाने की संस्थापनों में, एक बढ़ते हुए चिन्ताजनक प्रवाह में युव जन अपनी बढ़ती हुई उपस्थिति के लिए विशिष्ट हुए हैं।” लॉटरी लेना, खेलों के अवसरों पर दाँव लगाना, और ताश खेलना भी प्रचलित तरीक़े हैं जिनके द्वारा युवा लोग दाँव लगाने की लालसा के सामने झुकते हैं।
जूएबाज़ी की लत —इसके परिणाम
गैम्ब्लर्स अनौनिमस संस्था का गॉर्डन मूडी, कहता है: “पहले-पहल, [जूएबाज़ी] एक अद्भुत नया अनुभव होता है, एक महान आविष्कार करने या मुहब्बत हो जाने की तरह। . . . संयोग के साथ खेलना आनन्दकर और मोहक होता है।” (विवशकारी जूएबाज़ी छोड़ दीजिए, Quit Compulsive Gambling) जी हाँ, बहुत से लोगों को जीतते ही जाने और साथ आनेवाले एड्रिनलिन का अनुभव करना उत्तेजक लगता है। लेकिन आप हमेशा संयोग के विरुद्ध जीत नहीं सकते। आख़िरकार, एक जुआरी हारता है। और कर्ज़ा तथा आर्थिक तबाही उसकी समस्याओं की सिर्फ़ शुरूआत है।
एक लतीय मनोरंजन, लतीय वस्तु की तरह, असीम आध्यात्मिक, भावात्मक, और नैतिक हानि पहुँचा सकती है। यह आप में वह विकसित कर सकती है जिसे गॉर्डन मूडी “धूर्तता” कहता है “जो . . . आख़िरकार, आपको दास बना देगी।” हमें प्रेरित पौलुस के शब्द याद आते हैं: “क्या तुम नहीं जानते, कि जिस की आज्ञा मानने के लिये तुम अपने आप को दासों की नाईं सौंप देते हो, उसी के दास हो . . . जिसकी मानते हो?” (रोमियों ६:१६) जे. बी. फिलिप्स् का अनुवाद इस आयत को इस तरह अनुवादित करता है: “तुम उस शक्ति के हो जाते हो जिसे तुम मानने का चुनाव करते हो।” कल्पना कीजिए, एक ऐसी आदत की तानाशाही के अधीन होना जिसपर आपका नियंत्रण नहीं!
क्योंकि एक युवा अकसर अपनी आदत का ख़र्च चलाने के लिए झूठ, धूर्तता, और चोरी का सहारा लेता है, उसके पारिवारिक संबंधों को निश्चय ही हानि पहुँचेगी। एक ब्रिटिश पत्रिका अब के युवा लोग (Young People Now) टिप्पणी करती है: “जब आप को एहसास होता है कि आप उन लोगों के लिए एक चोर, झूठे, और एक बोझ बन चुके हैं, जिनसे आप प्रेम करते हैं और जो आपसे प्रेम करते हैं, तब आपका आत्म-सम्मान गिर जाता है।” यह आश्चर्य की बात नहीं कि द हार्वर्ड मेन्टल हेल्थ लेटर (The Harvard Mental Health Letter) रिपोर्ट करता है कि विवश जुआरी “गंभीर हताशा, चिन्ता-संबंधी रोग,” और अनेक शारीरिक समस्याओं, जैसे कि “पाचन समस्याएँ, अनिद्रा, सरदर्द, उच्च रक्तचाप, दमा, पीठ का दर्द, और छाती में दर्द” की तरफ़ प्रवृत्त होते हैं।
लेकिन, सबसे अधिक विध्वंसकारी परिणाम, स्वयं की आध्यात्मिकता को होनेवाली हानि है। बाइबल लोभ और पैसे के प्रेम की निन्दा करती है। (१ कुरिन्थियों ५:१०, ११; १ तीमुथियुस ६:१०) किसी भी लत की तरह, विवशकारी जुआ “शरीर और आत्मा की . . . मलिनता” है। (२ कुरिन्थियों ७:१) आप जितनी ज़्यादा बाज़ी लगाते हैं, उतनी ज़्यादा आप अपने अंतःकरण और परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध को हानि पहुँचाते हैं।—१ तीमुथियुस ४:२ से तुलना कीजिए.
छोड़ने की इच्छा
आप इस आदत की शिकंजे समान पकड़ को कैसे तोड़ सकते हैं? सबसे पहले, आपको छोड़ने की असल चाह होनी चाहिए। लिज़ हॉजकिनसन अपनी पुस्तक व्यसन (Addictions) में कहती है, “कोई भी व्यसन को काबू नहीं किया जा सकता जब तक कि व्यसनी खुद असल में बदलना न चाहे।” इसका अर्थ है “बुराई से घृणा” करना सीखना, जूएबाज़ी से घृणा करना। (भजन ९७:१०) कैसे? उसके सुख-विलासों के बारे में नहीं, परंतु उसके बुरे परिणामों के बारे में सोचने के द्वारा। क्या ‘पाप में थोड़े दिन का सुख भोगना’—किसी खेल में जीतने का रोमांच—अनन्त जीवन को खो देने के लायक़ है? (इब्रानियों ११:२५) इस तरीक़े से सोचने से आपको लत छोड़ने के लिए दृढ़-संकल्प विकसित करने में मदद मिलेगी।
लेकिन, लिज़ हॉजकिनसन टिप्पणी करती है: “किसी भी प्रकार के व्यसन इतने अंतर्निहित हो सकते हैं कि उनको निकालना दरअसल एक अंग को चीरकर अलग करने की तरह है।” लेकिन यीशु ने कहा: “यदि तेरी दहिनी आंख तुझे ठोकर खिलाए, तो उसे निकालकर अपने पास से फेंक दे; क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।” (मत्ती ५:२९) कोई भी चीज़ जो परमेश्वर के साथ आपके सम्बन्ध को ख़तरे में डालती है आपके जीवन से काटकर बाहर निकाली जानी चाहिए!
इसका अर्थ है आत्म-संयम पैदा करना। प्रेरित पौलुस की पुनरावर्तक इच्छाएँ थीं जिनको वह स्वयं को अभिभूत करने के लिए अनुमति दे सकता था, लेकिन उसने अपनी इच्छाओं का दास होने से इन्कार किया। उसने कहा, “परन्तु मैं अपनी देह को मारता कूटता और वश में लाता हूं।” (१ कुरिन्थियों ९:२७) अपनी इच्छाओं को स्वयं पर नियंत्रण न करने देते हुए, आपको भी ख्प्ताद पर कठोर होना सीखना चाहिए।
समस्या की जड़ तक पहुँचना
लेकिन, इस युद्ध को जीतने के लिए, इच्छा शक्ति से अधिक की ज़रूरत होगी। व्यसन अकसर और गहरी समस्याओं को प्रतिबिम्बित करते हैं। डिक नामक एक विवश जुआरी कहता है: “मेरा बचपन बहुत ही अनोखा था। मेरे परिवार में प्रेम बिल्कुल ही नहीं था। . . . मुझे हमेशा अपमानित किया जाता था। अपने बारे में मेरी राय बहुत ही निम्न थी।” ऐसे तनाव के परिणामस्वरूप, उसका निकास जूएबाज़ी था।
मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई जन विविध व्यसनों को बाल दुर्व्यवहार और उपेक्षा की भावात्मक उत्पीड़न से जोड़ते हैं। मामला चाहे जो भी हो, अपनी समस्या की जड़ तक पहुँचने से उसे काबू में लाने में आपकी मदद होगी। भजनहार ने प्रार्थना की: “हे ईश्वर, मुझे जांचकर जान ले! मुझे परखकर मेरी चिन्ताओं को जान ले! और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं, और अनन्त के मार्ग में मेरी अगुवाई कर!” (भजन १३९:२३, २४) एक परिपक्व मसीही, शायद कलीसिया के एक प्राचीन से, अपनी चिन्ताओं की चर्चा करने से, आपको यह समझने में काफ़ी सहायता होगी कि आप जुआ क्यों खेलते हैं और अपने सोचने और बरताव के तरीक़ों को बदलने के लिए आपको क्या करना चाहिए।a
“कुछ बेहतर”
विवशकारी जूएबाज़ी छोड़ दीजिए पुस्तक के अनुसार, छोड़ना “इस समस्या के विरुद्ध संघर्ष का सिर्फ़ पहला [क़दम] है।” आपको अपनी जीवन-शैली में भी प्रचण्ड परिवर्तन करने पड़ेंगे। पुनरावर्तन को रोकने के लिए, आपको जूएबाज़ी के भूतपूर्व साथियों से बचे रहना होगा और जूएबाज़ी के पुराने अड्डों से, जैसे कैसिनो, सामूहिक दाँव के कक्षों, और इनके जैसी जगहों से दूर रहना होगा। (नीतिवचन १३:२०) इसका अर्थ ख्प्ताद को अलग कर लेना नहीं है। (नीतिवचन १८:१) मसीही कलीसिया के भीतर स्वस्थ, सहायक मित्रता विकसित करने का प्रयास कीजिए। लाभप्रद कार्य, आध्यात्मिक क्रियाओं, और हितकर मनोरंजन से ख्प्ताद को व्यस्त रखिए।
फिर भी, हॉजकिनसन हमें याद दिलाती है कि व्यसनी अपनी लड़ाई में तभी जीत सकता है जब वह “समझता है कि आगे कुछ बेहतर है—कि जीवन व्यसन को संतुष्ट करने से कुछ बेहतर भी पेश करता है।” ख़ैर, जो आशा बाइबल पेश करती है उससे बेहतर और क्या हो सकता है?
रॉडि नामक पुरुष ने इसे सच पाया। उसकी किशोरावस्था से शुरू होते हुए, वह अपना विवरण २५ साल तक एक “पूरी तरह व्यसनी जुआरी” के तौर पर करता है। रॉडि ने लगभग सभी प्रकार की जूएबाज़ी को आज़माया—घुड़दौड़, कुत्तों की दौड़, फुटबाल खेलों के परिणामों पर दाँव लगाना, जूएबाज़ी कैसिनो। लेकिन तब फिर उसने यहोवा के गवाहों से सीखी हुई परमेश्वर के वचन की सच्चाइयों को लागू करना शुरू किया। रॉडि कहता है, “सिर्फ़ तीन महीनों में एक उल्लेखनीय रूपान्तरण हुआ।” उसने जूएबाज़ी छोड़ दी, और आज वह मसीही कलीसिया में एक प्राचीन के तौर पर सेवा करता है।
लेकिन, शायद आपको बाइबल की सच्चाइयों का थोड़ा ज्ञान पहले से ही हो। डेविड और थॉमस की तरह, जिनका उल्लेख शुरूआत में किया गया था, आप शायद अब तक बाइबल की सच्चाइयों को अपना बनाने में असफल रहे हों। यदि ऐसा है, तो क्यों न बाइबल के गंभीर अध्ययन के द्वारा आप “परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम” करें? (रोमियों १२:२) जब डेविड और थॉमस सीखी हुई बातों को लागू करने लगे और उन में सच्चा विश्वास और दृढ़विश्वास विकसित हुआ, वे विवशकारी जूएबाज़ी को पराजित कर सके। आप भी कर सकते हैं!
बाइबल के अध्ययन में परिश्रम करना भविष्य के लिए बाइबल की आशा को—जूएबाज़ी से कुछ बेहतर—आपके लिए और भी वास्तविक बना देगी। उसी समय, यह आपको परमेश्वर के साथ एक व्यक्तिगत सम्बन्ध विकसित करने के लिए सहायता करेगी। इस तरह, आप आश्वस्त होकर कि वह आपकी भावनाओं को समझता है, सहायता के लिए उससे “निरन्तर प्रार्थना” करने में निःसंकोच महसूस करेंगे। (१ थिस्सलुनीकियों ५:१७; भजन १०३:१४) विवशकारी जूएबाज़ी के विरुद्ध लड़ाई जीतने के लिए आपको ज़रूरी शक्ति देकर वह आपके भरसक प्रयासों का प्रतिफल देगा।—गलतियों ६:९; फिलिप्पियों ४:१३.
[फुटनोट]
a मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिकांश लोग विश्वास करते हैं कि लतीय बरताव की पकड़ को तोड़ने के लिए व्यावसायिक सलाह की ज़रूरत है। यदि एक मसीही एक ऐसा रोगोपचार चुनता है जो बाइबल के सिद्धांतों के विरुद्ध नहीं है, तो यह एक पूर्णतया व्यक्तिगत निर्णय है।
[पेज 25 पर तसवीर]
अपनी जूएबाज़ी की आदत का ख़र्च चलाने के लिए जुआरी अकसर झूठ बोलने और चोरी करने का सहारा लेते हैं