बक्स 18क
यहोवा ने आनेवाले महायुद्ध की चेतावनी दी है
बाइबल की कई भविष्यवाणियों में एक महायुद्ध की चेतावनी दी गयी है। उस युद्ध में यहोवा उन सबका नाश कर देगा जो उसका और उसके लोगों का विरोध करते हैं। उनमें से बस कुछ ही भविष्यवाणियों की सूची नीचे दी गयी है। गौर कीजिए कि इन भविष्यवाणियों में क्या समानताएँ हैं और यहोवा ने कैसे सब लोगों को ये चेतावनियाँ सुनने और बदलने का मौका दिया है।
इसराएलियों का ज़माना
यहेजकेल:“सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए।’”—यहे. 38:18-23.
यिर्मयाह:‘यहोवा खुद सब इंसानों को फैसला सुनाएगा। और तलवार से दुष्टों का अंत कर डालेगा।’—यिर्म. 25:31-33.
दानियेल:‘स्वर्ग का परमेश्वर एक ऐसा राज कायम करेगा जो सारी हुकूमतों को चूर-चूर करके उनका अंत कर डालेगा।’—दानि. 2:44.
पहली सदी
यीशु:“तब ऐसा महा-संकट होगा जैसा दुनिया की शुरूआत से न अब तक हुआ और न फिर कभी होगा।”—मत्ती 24:21, 22.
पौलुस:‘यीशु अपने शक्तिशाली दूतों के साथ उन लोगों से बदला लेगा जो परमेश्वर को नहीं जानते।’—2 थिस्स. 1:6-9.
पतरस:‘यहोवा का दिन ऐसे आएगा जैसे चोर आता है और धरती और उस पर होनेवाले कामों का परदाफाश हो जाएगा।’—2 पत. 3:10.
यूहन्ना:‘यीशु के मुँह से एक तेज़ धारवाली लंबी तलवार निकलती है ताकि वह उससे राष्ट्रों पर वार करे।’—प्रका. 19:11-18.
आज का ज़माना
बाइबल सबसे ज़्यादा भाषाओं में अनुवाद की गयी किताब है और सबसे ज़्यादा बाँटी गयी है
आज यहोवा के सेवक
बाइबल की समझ देनेवाले लाखों प्रकाशन सैकड़ों भाषाओं में तैयार करके बाँट रहे हैं
हर साल लाखों घंटे प्रचार करते हैं