“स्वतंत्रता के प्रेमी” ज़िला सम्मेलन में आपको निमंत्रित किया जाता है
नवंबर १९८९ से, स्वतंत्रता के विषय को इस तरह विशिष्ट किया गया है जैसे कि पहले कभी नहीं किया गया था। ख़ास तौर से, पूर्वी यूरोपीय देशों के निवासियों को अधिक राजनैतिक स्वतंत्रता मिली है, जितना कि उन्हें ४० से अधिक वर्षों से न थी।
परन्तु, राजनैतिक स्वतंत्रता से बढ़कर एक और अति महत्त्वपूर्ण स्वतंत्रता है। हम इसके विषय में परमेश्वर के वचन, बाइबल में पढ़ सकते हैं। यीशु मसीह ने एक बार कहा था: “तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।” (यूहन्ना ८:३२) जी हाँ, समर्पित मसीहियों को भय तथा पाप और मृत्यु के बंधन से स्वतंत्र किया गया है, जैसे कि हम रोमियों ६:१८, २२ में पढ़ते हैं। हम यह भी पढ़ते हैं कि “जहाँ कहीं प्रभु की आत्मा है, वहाँ स्वतंत्रता है।” (२ कुरिन्थियों ३:१७) दरअसल, परमेश्वर का वचन एक उज्ज्वल सम्भावना को प्रस्तुत करता है कि “सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा पाकर, परमेश्वर की सन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी।”—रोमियों ८:२१.
यदि वर्तमान समय में कोई मसीही स्वतंत्रता को प्राप्त करने की इच्छा रखता है, तो उसे असली प्रयास करना होगा। यह सिर्फ़ अल्पतम प्रतिरोध का मार्ग अपनाने का मामला बिल्कुल नहीं है। और इस स्वतंत्रता का आनन्द उठाते रहने के लिए भी अधिक प्रयास की ज़रूरत है, उन शक्तियों का विचार करके जो हम से स्वतंत्रता चुराना चाहते हैं: शैतान इब्लीस, उसका दुष्ट संसार, और उत्तराधिकार द्वारा प्राप्त हमारी अपनी पापी प्रवृत्तियाँ। यहोवा परमेश्वर ने हमें अपने प्रेरित वचन के द्वारा, अपनी पवित्र आत्मा के द्वारा, और अपने दृश्य संघटन के द्वारा सहायता प्रदान की है।—लूका ११:१३.
स्वतंत्रता के सभी प्रेमियों को स्वतंत्रता पर अपनी पकड़ दृढ़ करने की मदद करने के लिए, यहोवा के गवाहों के इस वर्ष के ज़िला सम्मेलन “स्वतंत्रता के प्रेमी” विषय पर पूरी तरह से व्याख्या करते हैं। सम्मेलन की अवधि तीन दिन की होगी, और यह शुक्रवार सुबह १०.२० बजे से शुरु होकर, रविवार शाम ४.०० बजे तक चलेगा। जो कोई आएँगे, वे सभी आध्यात्मिक ताज़गी पाएँगे, और उत्तेजक भाषण, रोचक साक्षात्कार, प्रभावकारी प्रदर्शन और एक बाइबल-आधारित प्रभावशाली नाटिका के ज़रिए प्रोत्साहित किए जाएँगे; उसी समय हमें नए और पुराने मित्रों के स्नेहभरे समागम से मिलनेवाले आनन्द की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, और न हज़ारों औरों के संग मिलकर राज्य गीत गाने तथा हार्दिक आम प्रार्थनाओं में हिस्सा लेने के आनन्द को भूलना चाहिए।
यहोवा के सभी समर्पित सेवक इस बात का ध्यान दें कि शुक्रवार सुबह, सम्मेलन की शुरुआत पर उनके उपस्थित होने में किसी भी बात को विघ्न बनने न दें। और केवल बाइबल और गीत पुस्तिका ही नहीं, परन्तु पेंसिल और लिखने के लिए एक किताब भी ज़रूर साथ लाएँ। और, स्वतंत्र लोगों का एक भाग होने के नाते, आपकी आध्यात्मिक आवश्यकता की एक सच्ची चेतना के साथ भी आइए।—मत्ती ५:३.