-
मत्ती 2:16नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
16 जब हेरोदेस ने देखा कि ज्योतिषियों ने उसके साथ चालाकी की है, तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गया। तब उसने अपने सेवकों को यह हुक्म दिया: ‘जाओ और बेतलेहेम और उसके आसपास के सभी ज़िलों में जितने लड़के दो साल और उससे कम उम्र के हैं उन सबको मार डालो।’ उसने ज्योतिषियों से पूछताछ करने के बाद कि उन्हें तारा कब दिखायी दिया था, यह काम करवाया था।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
जितने लड़के . . . थे, उन सबको मरवा डाला: इतिहासकारों के मुताबिक, हेरोदेस महान ने और भी कई लोगों की हत्या करवायी। उसने अपने एक दुश्मन के करीब 45 समर्थकों को मरवा डाला। शक की वजह से उसने अपनी पत्नी मरियम्नी प्रथम, उसके भाई और नाना (हिरकेनस), अपने तीन बेटों, कई जिगरी दोस्तों और बहुत-से लोगों का खून करवा दिया। हेरोदेस को यकीन था कि उसकी मौत पर लोग खुशियाँ मनाएँगे। लेकिन लोग ज़्यादा खुश न हों, इसलिए उसने आदेश दिया कि जब उसकी मौत हो तो यहूदियों के प्रधानों को भी मार डाला जाए। इस आदेश का पालन नहीं किया गया।
-