-
सच्ची उपासना सारी दुनिया में फैल जाती हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
परमेश्वर के अनुग्रह का तेज
27. यहोवा की ‘स्त्री’ पर लगातार कैसा प्रकाश चमक रहा है?
27 यरूशलेम पर प्रकाश कितनी तेज़ी से चमक रहा है, इसका वर्णन करते हुए यहोवा कहता है: “फिर दिन को सूर्य तेरा उजियाला न होगा, न चान्दनी के लिये चन्द्रमा परन्तु यहोवा तेरे लिये सदा का उजियाला और तेरा परमेश्वर तेरी शोभा ठहरेगा। तेरा सूर्य फिर कभी अस्त न होगा और न तेरे चन्द्रमा की ज्योति मलिन होगी; क्योंकि यहोवा तेरी सदैव की ज्योति होगा और तेरे विलाप के दिन समाप्त हो जाएंगे।” (यशायाह 60:19, 20) यहोवा अपनी ‘स्त्री’ के लिए “सदैव की ज्योति” होगा। वह कभी-भी सूर्य की तरह “अस्त” न होगा, न ही चन्द्रमा की तरह “मलिन” होगा या घटेगा।d इस पृथ्वी पर ‘स्त्री’ के प्रतिनिधियों यानी अभिषिक्त मसीहियों पर उसके अनुग्रह का प्रकाश लगातार चमकता रहता है। उन पर और बड़ी भीड़ पर आध्यात्मिक प्रकाश इतनी तेज़ी से चमक रहा है कि इस संसार की किसी भी राजनीतिक या आर्थिक हालत का घनघोर अंधियारा उस प्रकाश को रत्ती भर भी कम नहीं कर सकता। और उन्हें यकीन है कि यहोवा ने उन्हें जो उज्ज्वल भविष्य देने का वादा किया है, वह उन्हें ज़रूर मिलेगा।—रोमियों 2:7; प्रकाशितवाक्य 21:3-5.
-
-
सच्ची उपासना सारी दुनिया में फैल जाती हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
d प्रेरित यूहन्ना ने “नये यरूशलेम,” यानी स्वर्गीय महिमा पाए हुए 1,44,000 का वर्णन करने के लिए भी ऐसी ही भाषा इस्तेमाल की। (प्रकाशितवाक्य 3:12; 21:10, 22-26) और यह सही भी है, क्योंकि ‘नया यरूशलेम’ परमेश्वर के इस्राएल के उन सभी सदस्यों को दर्शाता है जो स्वर्ग में अपना इनाम पा चुके हैं और यीशु मसीह के साथ परमेश्वर की ‘स्त्री’ यानी “ऊपर की यरूशलेम” का एक खास हिस्सा बन गए हैं।—गलतियों 4:26.
-