जीएँ मसीहियों की तरह
कुछ भी बेकार नहीं हुआ
यीशु ने चमत्कार करके 5,000 आदमियों, बहुत-सी औरतों और बच्चों को खाना देने के बाद, अपने चेलों से कहा, “बचे हुए टुकड़े इकट्ठा कर लो ताकि कुछ भी बेकार न हो।” (यूह 6:12) यीशु ने कुछ भी बेकार नहीं जाने दिया क्योंकि वह यहोवा के दिए खाने की कदर करता था।
हमारे दिनों में शासी निकाय भी यीशु की मिसाल पर चलने की कोशिश करता है और परमेश्वर के काम के लिए समर्पित साधनों का सही तरह से इस्तेमाल करता है। जैसे, न्यू यॉर्क के वॉरविक में विश्व मुख्यालय बनाने के लिए भाइयों ने एक अच्छी निर्माण-योजना बनायी, जिस वजह से उन्होंने दान के पैसे सोच-समझकर खर्च किए।
हम कैसे किफायत बरत सकते हैं ताकि कुछ भी बेकार न हो . . .
जब हम सभाओं में होते हैं?
जब हम अपने लिए किताबें-पत्रिकाएँ लेते हैं? (राज-सेवा 5/09 पेज 3 पै 4)
जब हम प्रचार में देने के लिए किताबें-पत्रिकाएँ लेते हैं? (स-पु17.02 “बाइबल के प्रकाशन सोच-समझकर दीजिए” पै 1)
जब हम प्रचार कर रहे होते हैं? (स-पु17.02 “बाइबल के प्रकाशन सोच-समझकर दीजिए” पै 2 और बक्स)