यशायाह
24 देख! यहोवा देश* को खाली कर रहा है, उसे वीरान बना रहा है।+
वह उसे उलट देगा+ और उसके निवासियों को तितर-बितर कर देगा।+
2 किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा,
न लोगों को न याजक को,
न नौकर को न मालिक को,
न नौकरानी को न मालकिन को,
न खरीदनेवाले को न बेचनेवाले को,
न उधार देनेवाले को न उधार लेनेवाले को,
और न देनदार को न लेनदार को।+
देश के बड़े-बड़े लोगों की गिनती घट जाएगी।
इसलिए देश के निवासी घटते जाएँगे
और इक्का-दुक्का लोग ही रह जाएँगे।+
7 नयी दाख-मदिरा शोक मना रही है,* अंगूर की बेलें मुरझा रही हैं+
और जिनका दिल खुश था वे आहें भर रहे हैं।+
8 डफली पर खुशी की धुन बजना बंद हो गयी है,
मौज-मस्ती करनेवालों का शोर खत्म हो गया है,
सुरमंडल से खुशी का सुर सुनायी नहीं दे रहा।+
9 दाख-मदिरा पीते वक्त कोई गीत नहीं गाया जा रहा,
शराब पीनेवालों को शराब कड़वी लग रही है।
11 लोग सड़कों पर दाख-मदिरा के लिए चिल्ला रहे हैं।
जश्न का कहीं नामो-निशान नहीं,
पूरे देश से खुशी गायब हो चुकी है।+
13 देश-देश के लोगों के बीच मेरे लोग ऐसे होंगे,
जैसे जैतून के पेड़ को झाड़ने पर उसमें कुछ ही फल बचे हों,+
जैसे अंगूर की कटाई के बाद बीनने के लिए थोड़े ही अंगूर रह गए हों।+
14 वे ऊँची आवाज़ में पुकारेंगे,
खुशी के मारे चिल्लाएँगे,
पश्चिम* से यहोवा के प्रताप का ऐलान करेंगे।+
15 वे पूरब* में यहोवा की बड़ाई करेंगे,+
समुंदर के द्वीपों में इसराएल के परमेश्वर यहोवा के नाम की बड़ाई करेंगे।+
16 पृथ्वी के कोने-कोने में ये गीत गाए जाएँगे:
“उस नेक परमेश्वर की महिमा हो!”+
लेकिन मैं कहता हूँ, “मैं घुलता जा रहा हूँ! मैं घुलता जा रहा हूँ!
हाय! दगाबाज़ दगा दे रहा है,
दगा-पर-दगा दे रहा है।”+
17 हे देश के निवासी! आतंक, गड्ढा और फंदा तेरा इंतज़ार कर रहे हैं।+
18 आतंक का शोर सुनकर जो कोई भागेगा वह गड्ढे में जा गिरेगा,
गड्ढे से निकलकर जो ऊपर आएगा वह फंदे में फँस जाएगा,+
क्योंकि आकाश के झरोखे खुल जाएँगे,
धरती की नींव हिल जाएगी।
20 वह शराबी की तरह लड़खड़ाएगी,
ऐसे झूमेगी जैसे झोपड़ी आँधी में थपेड़े खा रही हो।
वह अपने अपराध के बोझ से गिर जाएगी+
और फिर खड़ी नहीं हो पाएगी।
21 उस दिन यहोवा ऊपर आकाश की सेना
और नीचे पृथ्वी के राजाओं के खिलाफ कदम उठाएगा।
22 उन्हें इकट्ठा किया जाएगा,
जैसे कैदियों को गड्ढे में इकट्ठा किया जाता है।
उन्हें काल-कोठरी में बंद कर दिया जाएगा
और कई दिनों बाद उनसे हिसाब लिया जाएगा।